रामपुर, दिसम्बर 1 -- विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान को लेकर आयोग ने बड़ी राहत देते हुए महत्वपूर्ण चरणों की तिथियां सात दिन आगे बढ़ा दी हैं। अब गणना फार्म दाखिल करने और संबंधित कार्यों की समय सीमा चार दिसंबर की जगह 11 दिसंबर कर दी गई है। इससे जिले में मतदाताओं को एसआईआर का फार्म भरने में समय मिल सकेगा। अभी तक 70 फीसदी फार्म भरे भी जा चुके हैं। जिले में पांच विस क्षेत्रों में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान चल रहा है। चुनाव आयोग ने गणना प्रपत्र जमा करने की समय सीमा बढ़ा दी है। अब चार के बजाय 11 दिसंबर तक गणना प्रपत्र जमा होंगे। जिससे नागरिकों को अधिक समय मिल सके। नई अनुसूची के अनुसार ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 12 से 15 दिसंबर के बीच होगा, जबकि दावे और आपत्तियां 16 दिसंबर से 1...