चतरा, सितम्बर 27 -- हंटरगंज निज प्रतिनिधि। हंटरगंज प्रखंड कार्यलय के सभागार में शुक्रवार को बीएलओ के एक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी निखिल गौरव कमान कच्छप ने और संचालन पंचायत राज्य पदाधिकारी योगेश शर्मा ने किया। इस बैठक में उपस्थित सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया कि वर्ष 2003 के मतदाता सूची में नाम दर्ज को 2024 के मतदाता सूची में नाम का मिलन करें। जिसका इस दौरान तक उम्र लगभग 37 वर्ष तक होना चाहिए। जिन व्यक्तियों का नाम इस दौरान मतदाता सूची में दर्ज नही है उनको नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए अपने नजदीकी बीएलओ से संपर्क कर प्रपत्र 6 के तहत नाम दर्ज करवा जा रहा है। इसके अलावा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा किया गया। साथ ही बीएलओ को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...