मुरादाबाद, नवम्बर 11 -- शहर कांग्रेस की मासिक बैठक में मंगलवार को विशेष मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) का मुद्दा छाया रहा। कांग्रेस नेताओं ने एसआईआर पर खासतौर से जन जागरुकता के लिए अभियान चलाने का संकल्प लिया। कांग्रेस के भूड़ा का चौराहा पर कैंप कार्यालय पर हुई मासिक बैठक में एसआईआर पर लोगों को जागरुक करने को कहा। शहर अध्यक्ष जुनैद इकराम कुरैशी ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य एसआईआर समेत अन्य विषयों पर जन जागरुक करना है। इस दौरान वरिष्ठ नेताओं, महानगर कमेटी के पदाधिकारियों के अलावा पार्षदों ने इस गहन विचार-विमर्श किया गया। शहर अध्यक्ष ने मतदाता पुनरीक्षण के महत्व व समस्याओं पर प्रकाश डाला। कहा कि आम लोगों को घर घर में हो रहे पुनरीक्षण की जानकारी होनी चाहिए। बैठक मे नजाकत ठेकेदार, महफूज अली, जईम चौधरी, कलाम आज़ाद, रफीक मसूदी, वॉर रुम प्रभार...