गिरडीह, मार्च 8 -- डुमरी, प्रतिनिधि। निमियाघाट थाना में घरेलू विवाद की शिकायत लेकर गए एक दम्पति ने शुक्रवार को एसपी को आवेदन देकर निमियाघाट के एसआई पर गाली गलौज देते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया है। रांगामाटी निवासी प्रियंका यादव ने एसपी गिरिडीह को दिये गये आवेदन में कहा है कि वे अपने पति संतोष यादव के साथ गुरुवार को निमियाघाट थाना अपने ससुर, सास और देवर के विरुद्ध जमीन विवाद और मारपीट की शिकायत संबधित आवेदन लेकर गयी थी। थाना प्रभारी आवेदन देख ही रहे थे। इसी बीच एसआई उमर खान वहां पहुंचे और मेरे व मेरे पति को भद्दी भद्दी गाली देने लगे। साथ ही मेरे पति संतोष को पटक कर मारपीट करने लगे जिससे वह कुछ देर के लिए बेहोश हो गये। आवेदन में कहा है कि संतोष का सीना का सर्जरी डेढ़ माह पहले रांची के मेडिका अस्पताल में हुआ था। महिला ने एसपी से मामले की ज...