मुजफ्फर नगर, नवम्बर 18 -- समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मंगलवार को डीएम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। पार्टी नेताओं ने डीएम से मिलकर बीएलओ की शिकायते की। डीएम ने उन्हें एसआईआर कार्यक्रम नियम के तहत पूरा कराने का आश्वासन दिया। मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी कार्यालय पर सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ पहुंचे। उन्होंने डीएम उमेश कुमार मिश्रा से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा गया कि एसआइआर कार्यक्रम के तहत जिले में जगह-जगह से शिकायते मिल रही है। सपा के वरिष्ठ नेताओं का आरोप है कि बीएलओ घर-घर जाकर फार्म वितरित नहीं कर रही है। अनजान मतदाताओं को फार्म नहीं मिल पा रहा है। केवल 50 प्रतिशत मतदाताओं को ही अभी फार्म दिए गए हैं। प्रत्यके मतदाता को दो फार्म दिए जाएंगे, जबकि अभी एक ही फार्म दिए गए हैं। इस दौरान आरोप यह ...