मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 12 -- कस्बे के प्राथमिक विद्यालय नंबर एक में एसआइआर से संबंधित खुली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एसआइआर से संबंधित मृतक, शिफ्टेड, डबल एवं अनुपस्थिति मतदाताओं की लिस्ट को बीएलओ सुभाष सिंह, मोहनदास, ताहिर कम़र, पारूल, कविता, ऐजाद ने सभी को पढ़कर सुनाया। बीएलओ ने अपील करते हुए कहा कि यदि किसी को उपरोक्त के संबंधित कोई आपत्ति हो तो वह आपत्ति दर्ज करा सकता है, लेकिन कोई आपत्ति दर्ज नहीं हुई। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने एसआईआर कार्य को शत प्रतिशत पूर्ण कराने के लिए 25 दिसंबर तक का समय बढ़ाया है। सचिन ठाकुर, जीशान शिबली, नावेद खां, ऐश मोहम्मद मेवाती, सुरेंद्र सिंह, दानिश कुरैशी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...