जामताड़ा, अगस्त 9 -- जामताड़ा। एसआइआर के विरोध में शुक्रवार को स्थानीय सुभाष चौक जामताड़ा में सीपीआईएम के बैनर तले एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। मौके पर जिला कमेटी सदस्य चंडीदास पुरी ने कहा कि हाल के दिनों में बिहार में एसआइआर के तहत 68 लाख वोटरों का नाम हटाने की निर्णय निर्वाचन आयोग के द्वारा लिया गया है। जबकि विरोधियों के द्वारा संसद में इसकी चर्चा की मांग पर सरकार चर्चा करने के लिए तैयार नहीं है ,इससे स्पष्ट होता है कि सरकार की नियत साफ नही है। वहीं राज्य कमेटी सदस्य लखनलाल मंडल ने कहा मेहनतकश मजदूर जो बाहर काम करने के लिए जाने के लिए विवश हैं, वे कागजात नहीं दे पाएंगे और उनका नाम सूची से हटा दिया जाएगा। मौके पर अनुप सर्खेल, सचीन राणा, दुबराज भंडारी, अशोक भंडारी ,संजय मेहता, साबिर अंसारी, गोविंद पंडित,निमाईराय आदि सहित काफी संख्या म...