सहारनपुर, नवम्बर 27 -- समाजवादी पार्टी के कैराना ब्लॉक प्रभारी फैसल सलमानी ने एसआईआर विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की विस्तृत रिपोर्ट गुरुवार को सांसद इकरा हसन और विधायक नाहिद हसन को सौंपी। ब्लॉक स्तर पर मिली तकनीकी कमियों और प्रक्रियागत कमजोरियों को उजागर करते हुए फैसल ने कहा कि छोटी-छोटी त्रुटियों पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि हर पात्र नागरिक का वोट सही और समय पर बन सके। रिपोर्ट मिलते ही सांसद इकरा हसन और विधायक नाहिद हसन ने अपनी टीम को दिशा-निर्देश जारी कर सुधारात्मक कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...