नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- Asia Cup 2025 का आज 9वां लीग मैच अबू धाबी में खेला जाना है, जो बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच है। दोनों ग्रुप बी का हिस्सा हैं। इस मैच के नतीजे पर काफी कुछ निर्भर करता है। एक टीम की जीत दो टीमों को सुपर 4 का टिकट दिला सकती है, जबकि एक टीम की जीत तीन टीमों को सुपर 4 की रेस में जिंदा रख सकती है। इस ग्रुप से हॉन्ग कॉन्ग की टीम बाहर है, लेकिन अभी भी श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच सुपर 4 के लिए लड़ाई जारी है, जिसमें आज के मैच के बाद तस्वीर साफ हो सकती है। दरअसल, बांग्लादेश वर्सेस अफगानिस्तान मैच का नतीजा अगर बांग्लादेश के पक्ष में गया तो श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम सुपर 4 की रेस में बनी रहेगी। अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाले आखिरी मैच के बाद पता चलेगा कि कौन सी दो टीमें इस ग्रुप से...