लोहरदगा, जून 8 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा की पारा बैडमिंटन खिलाड़ी संजना कुमारी थाईलैंड में 17 से 22 जून तक होनेवाले एशियाई पारा बैडमिंटन चैंपियनशिप लेवल टू में खेलेंगी। शनिवार को थाईलैंड रवाना होने के पहले संजना ने कहा कि इस टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन को लेकर वह आत्मविश्वास से भरी हुई हैं। इससे पहले संजना कुमारी ने मार्च 2025 में खेलो इंडिया पारा गेम्स में कांस्य पदक प्राप्त कर लोहरदगा और झारखंड को गौरवान्वित किया था। संजना कई अंतरर्राष्ट्रीय स्पर्द्धाओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...