चंदौली, नवम्बर 7 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद चहनियां खण्डवारी पीजी कालेज का छात्र जयबीर सिंह ने बहरीन में आयोजित एशियन यूथ गेम कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है। गोल्ड मेडल लेकर लौटने के बाद गुरुवार को खण्डवारी देवी इंटर कालेज में संस्थापक प्रबन्धक डॉ. राजेन्द्र प्रताप सिंह ने मिष्ठान खिलाकर स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। साथ ही कालेज में निशुंल्क शिक्षा देने का घोषणा की। जौनपुर जनपद के उत्तरगांवा धर्मापुर के रहने वाले जय सिंह पीडीडीयू नगर रेलवे में कार्यालय अधीक्षक के पद पर है। इनका पुत्र जयबीर सिंह चहनियां स्थित खण्डवारी पीजी कालेज में बीए प्रथम वर्ष का छात्र है। हाल ही में बहरीन देश के बनामा में 55 किलो भार वर्ग में एशियन यूथ गेम अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता 2025 में फ़ाइनल मे जापान के रेसलर को हराकर गोल्ड मेडल जीता है।...