देवघर, नवम्बर 1 -- चितरा। एसपी माइंस चितरा कोलियरी अवस्थित डीएवी पब्लिक स्कूल चितरा में स्कूल बस सेवा बंद हुए दो माह से अधिक समय हो गए हैं। सितंबर की शुरुआत से ही बस परिचालन ठप है, जिस कारण क्षेत्र के सैकड़ों छात्र-छात्राएं भारी परेशानी झेल रहे हैं। विद्यालय प्रबंधन द्वारा अब तक परिवहन बहाल नहीं किए जाने पर अभिभावकों में गहरा आक्रोश है। लंबे समय से री -टेंडर, डीजल संकट और प्रबंधन की उदासीनता को समस्या का मुख्य कारण बताया जा रहा है। परिणामस्वरूप दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले विद्यार्थी आने-जाने को लेकर असमंजस में हैं। कई अभिभावक निजी वाहनों, ऑटो और बाइक के सहारे बच्चों को स्कूल लाने-ले जाने को मजबूर हैं, जिससे आर्थिक बोझ और सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ी हुई हैं। अभिभावकों का कहना है कि फीस नियमित रूप से जमा करने के बाद भी परिवहन ...