चम्पावत, जुलाई 19 -- चम्पावत। डीएम मनीष कुमार ने एवरेस्ट विजेता वीरेंद्र सिंह सामंत को सम्मानित कयिा। उन्होंने कहा कि माउंट एवरेस्ट में तिरंगा फहराकर वीरेंद्र ने पूरे प्रदेश को गौरवांवित किया है। चम्पावत के ग्राम बडौली निवासी वीरेंद्र सिंह सामंत ने 18 मई 2025 को विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर फतह हासिल की थी। वीरेंद्र ने कहा कि वे साहसिक खेलों के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य करना चाहते हैं। जिससे यहां के युवा राफ्टिंग, पर्वतारोहण, ट्रेकिंग और अन्य साहसिक गतिविधियों को लेकर प्रेरित हो सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...