गोरखपुर, जुलाई 9 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। गोरखपुर प्रीमियर लीग के रोमांचक मुकाबले में एवरबॉन्ड रॉयल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीएस भारत स्पोर्ट्स को 31 रनों से करारी शिकस्त दी। यह मैच सेंट एंड्यूज क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया, जिसमें एवरबॉन्ड रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाए। 121 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएस भारत स्पोर्ट्स की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 90 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से केवल चंदन सरोज ने 20 रन बनाए और टीम 19.2 ओवर में ऑलआउट हो गई। शुभम मौर्य को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...