नई दिल्ली, जून 3 -- खतरों के खिलाड़ी शो को काफी पसंद किया जाता है। इस शो में कई टीवी स्टार्स आते हैं और खतरनाक स्टंट्स करते हैं। कुछ दिनों से कहा जा रहा था कि एल्विश यादव जो कई रिएलिटी शोज में काम कर रहे हैं, वह भी इस शो में बतौर कंटेस्टेंट आ सकते हैं। अब एल्विश से जब इस बारे में पूछा गया कि क्या वह इस शो में आएंगे तो जानें उन्होंने क्या कहा।मगरमच्छ से लगता है डर पिंकविला से बात करते हुए एल्विश ने कहा, 'खतरों के खिलाड़ी ये तो बहुत बड़ा शो है। नहीं, मगरमच्छ है न उसमें। मगरमच्छ से मुझे बहुत डर लगता है। मैंने उनको बोला है कि आपके शो में मगरमच्छ को रखो या मुझे रख लो।'मम्मी ने किया मना इसके बाद उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें शो के लिए अप्रोच किया गया था? तो उन्होंने कहा, 'हां उन्होंने मुझे पूछा था। मगरमच्छ है, मेरी मम्मी मना करती है मगरमच्छ के स...