देवघर, जनवरी 11 -- चितरा। ट्रेन संख्या 12376 जसीडीह-तांबरम साप्ताहिक एक्सप्रेस से मजदूरी के लिए ले जाए जा रहे झारखंड के देवघर जिला अंतर्गत चितरा थाना क्षेत्र के एक 16 वर्षीय नाबालिग बालक को एलुरु रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ एवं बचपन बचाओ आंदोलन की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू किया। यह कार्रवाई 09 अक्टूबर 2025 को संयुक्त जांच अभियान के दौरान की गई। रेस्क्यू किए गए बालक की पहचान मुन्ना राणा, पिता अमृत राणा, निवासी चितरा थाना क्षेत्र, देवघर (झारखंड) के रूप में हुई है। पूछताछ में सामने आया कि एक एजेंट द्वारा उसे रोजगार का झांसा देकर बाहर ले जाया जा रहा था। रेस्क्यू के बाद बालक को बाल कल्याण समिति, पश्चिम गोदावरी के समक्ष प्रस्तुत कर सरकारी बाल गृह में सुरक्षित रखा गया है। यह कार्रवाई बाल श्रम व मानव तस्करी के खिलाफ एक अहम सफलता मानी जा रही है।

हिंदी ह...