कन्नौज, नवम्बर 12 -- फोटो 6-छिबरामऊ के पूर्वी बाईपास पर खड़ी प्राइवेट बसें।फोटो 7-छिबरामऊ में बना जीटी रोड हाइवे। -अब की जा रहीं बाईपास बनवाने की मांग छिबरामऊ, संवाददाता। गाजियाबाद से कानपुर तक जीटी रोड हाइवे के चौड़ीकरण के दौरान छिबरामऊ शहर के बाईपास रोड पर एलीवेटेड सडक़ बननी थी। तब लोगों के विरोध के चलते एनएचएआई को अपना प्रोजेक्ट बदलना पड़ा। आज उस समय का किया गया विरोध आज क्षेत्र के लोगों पर काफी भारी पड़ रहा है। सबसे बड़ी समस्या जीटी रोड हाइवे पर होने वाले हादसों की हो गई है। रोड पर बढ़े हादसों को देखते हुए अब नगर के लोगों ने बाईपास बनवाने की मांग शुरू कर दी है। हालांकि एनएचएआई ने सर्वे कराकर स्टीमेट शासन को भेज दिया है। यदि नगर में बाईपास बन जाता है, तब लोगों को निश्चित तौर पर काफी राहत मिलेगी। गाजियाबाद से कानपुर तक किए गए जीटी रोड हा...