पाकुड़, सितम्बर 8 -- पाकुड़। एलीट पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। जो ज्ञान, उजाला और संस्कृति का प्रतीक माना जाता है। इसके उपरांत भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पुष्पांजलि दी गई। इस भावपूर्ण क्षण ने शिक्षक दिवस के महत्व को और भी गहरा कर दिया। इसके बाद छात्रों द्वारा केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया। कार्यक्रम में छात्रों ने नृत्य, गायन, कविता और नाटक जैसी विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर शिक्षकों के प्रति अपने प्रेम और आदर को दर्शाया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने अपने प्रिय शिक्षकों को स्मृति-चिह्न (गिफ्ट) भेंट कर उनका सम्मान किया। ...