मेरठ, जून 15 -- भीषण गर्मी से राहत और महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने वाला मौका तब देखने को मिला जब एलीट क्लब की ओर से एक पूल पार्टी का आयोजन किया गया। शनिवार को आयोजित इस आयोजन में महिलाओं की मस्ती, हंसी-ठिठोली और खूबसूरत अंदाज ने सभी का दिल जीत लिया। क्लब की अध्यक्ष दिव्या अग्रवाल, सचिव ईशा कौशिक, उपसचिव सविता मित्तल और कोषाध्यक्ष रीना राजवंशी ने संचालन किया। पार्टी में बबीता जैन, पूनम, ममता गोला, सपना, रश्मि, अनु सहित क्लब की अन्य सदस्य मौजूद रहीं। सभी ने म्यूजिक और डांस का खूब लुत्फ उठाया। डीजे की धुनों पर थिरकते हुए महिलाओं ने यह साबित कर दिया कि वे न सिर्फ परिवार और समाज को संजोती हैं, बल्कि जिंदगी को जीना भी बखूबी जानती हैं। खास आकर्षण था ''वाटर गेम्स'' का सेगमेंट, जिसमें सदस्यों ने एक-दूसरे पर पानी की बौछारें डालते हुए जमकर मस...