बिहारशरीफ, अक्टूबर 5 -- एलिसियम अर्क रिसोर्ट का आनंद अब ऑफर के साथ फोटो : एलिसियम अर्क : बिहारशरीफ बख्तियारपुर-रांची एनएच पर, पतासंग स्थित एलिसियम अर्क रिजॉर्ट का शानदार पहले तल पर कैफ़ेटेरिया के साथ स्विमिंग पुल। बिहारशरीफ। शहर के बख्तियारपुर-रांची एनएच पर, पतासंग स्थित एलिसियम अर्क रिजॉर्ट के निदेशक विकास रंजन ने बताया कि शहरवासी परी प्रिविलेज मेंबरशिप ज्वाइन कर बहुत सारी सुविधाओं का लुफ्त उठा सकते हैं। यहां पार्किंग की भरपूर सुविधा उपलब्ध है। 28 डीलक्स रूम, 4 सुइट रूम के साथ 12 फैमिली रूम आपके ठहरने के अनुभव को नया आयाम देगा। बेस्ट रूम सर्विस, पिकअप एंड ड्रॉप सुविधा, इन हाउस डाइनिंग के साथ 4 स्टार होटल की सारी सुविधा यहां उपलब्ध है। पार्टी, शादी के लिए 4 हजार स्क्वायर फीट का अत्याधुनिक इमपिरीयल हॉल से कनेक्टेड 10 हजार स्क्वायर फीट लॉन 1...