देहरादून, अप्रैल 16 -- बस्ती बचाओ आन्दोलन के तहत विभिन्न संगठनों की ओर से बस्तियों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को कार्यकर्ताओं ने प्रस्तावित एलिवेटेड रोड के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। एसडीएम सदर हरगिरी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें तेरह हजार लोगों के हस्ताक्षर हैं। वक्ताओं ने कहा कि बस्तियों में रह रहे लोग अपने भविष्य को लेकर आशंकित हैं। लोगों को सही जानकारी नहीं देने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार को प्रभावित लोगों के पुनर्वास और उन्हें मुआवजा देने का प्रावधान करना चाहिए। इस अवसर पर बस्ती बचाओ आन्दोलन के संयोजक अनंत आकाश, सीटू के जिला महामंत्री लेखराज, कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष मौ अल्ताफ, संजय भारती, शम्भूप्रसाद ममगाई आदि ने अपने विचार रखे। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवप्रसाद ...