फरीदाबाद, फरवरी 19 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। मोहना रोड पर निर्माणाधीन एलिवेटिड पुल निर्माण को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था इन दिनों पूरी तरह चौपट हुई पड़ी है। हालांकि दो माह के लिए मोहना रोड पर भारी वाहनों पर आवाजाही के लिए पाबंदी के लिए यातायात पुलिस द्वारा आदेश भी जारी किए गए, लेकिन आज तक पुलिस प्रशासन की ओर से यातायात व्यवस्था बनाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इधर, यातायात व्यवस्था ठीक ढंग से चलाने के लिए नाले के साथ बनाई जाने वाली सड़क का काम भी अधर में लटका हुआ है। इस कारण मोहना रोड पर हो रही अव्यवस्था के चलते पूरी यातायात व्यवस्था बदहाल हो चुकी है। एलिवेटिड पुल का निर्माण कार्य करीब 8 माह पहले शुरू हुआ। कार्य शुरू होने से पहले लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने दावा किया कि मोहना रोड के हल्के वाहनों के आवागमन के लिए लिए मुकेश कॉलो...