फरीदाबाद, अप्रैल 10 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। मोहना रोड एलिवेटेड पुल परियोजना कर लिए नाला बनाने का काम शुरू हो गया है। ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर करने के लिए लोक निर्माण विभाग इसका निर्माण कर रहा है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारिेयों का दावा है कि मुकेश कॉलोनी से लेकर ऊंचा गांव तक 300 मीटर नाला 10 मई तक पूरा हो जाएगा। यह दूसरे चरण का काम है, जो मुकेश कॉलोनी से लेकर ऊंचा गांव तक बनाया जाएगा। इससे पहले विभाग ने ऊंचा गांव पुलिया से लेकर पंजाबी धर्मशाला तक करीब 400 मीटर नाला बना दिया है। जिसके साथ से सड़क भी बना दी है और उस पर ट्रैफिक भी शुरू हो चुका है। मुकेश कॉलोनी से ऊंचा गांव की पुलिया तक नाले को बनाने का काम दो दिन पहले ही शुरू हुआ है, हालांकि सड़क बनाने के लिए नाले के साथ-साथ लाल के्रेशर और रोडी डाल दी गई, लेकिन सड़क निर्माण पूरा नहीं हुआ, जिसकी व...