रुद्रपुर, सितम्बर 11 -- खटीमा। एलायंस क्लब ने गुरुवार को टनकपुर रोड के डिवाइडरों पर सहजन व गुलमोहर सहित दर्जनभर पौधे रोपकर उन पर ट्री गार्ड लगाए। क्लब अध्यक्ष जितेंद्र पारूथी ने कहा कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। कार्यक्रम संयोजक विश्वजीत पाल व गुरपवन सिंह ने पौधों की सुरक्षा को सामूहिक जिम्मेदारी बताया। इस दौरान सचिव बादल सक्सेना, कोषाध्यक्ष कमल गहतोड़ी, उपाध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल एवं डॉ. महेंद्र प्रताप पांडे नंद, रावेंद्र कुमार रवि, राकेश कुमार रॉक्सी, अंशदीप गंभीर, गुरपवन सिंह, विश्वजीत पाल, गुरप्रीत सिंह और नवनीत अरोरा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...