लखनऊ, फरवरी 21 -- मौसम में बदलाव के साथ ही वातावरण में धूल, धुआं का असर लोगों को बीमार बना रहा है। इस समय वायरल बुखार के साथ ही लोगों को गले में संक्रमण का खतरा भी अधिक हो रहा है। गले में खराश, खांसी और दर्द की समस्या भी बढ़ गई है। एलर्जी और वायरल की वजह से गले का संक्रमण बढ़ा है। इसके लिए जरूरी है कि मास्क लगाकर चलें। विटामिन सी युक्त आहार को अपनी दिनचर्या में जरूर शामिल करें। बलरामपुर, सिविल, लोकबंधु, ठाकुरगंज टीबी संयुक्त अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों की ओपीडी में हल्का बुखार, गले में खराश, खांसी के मरीजों की संख्या डेढ़ से दोगुना बढ़ गई है। बलरामपुर अस्पताल के ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. हिमांशु प्रताप सिंह ने बताया कि कोविड के बाद वायरल फीवर ने पैटर्न बदला है। पहले दो से चार दिन बुखार, गले में खराश व खांसी की समस्या लोगों को होती थी। इस समय सड़...