लखनऊ, फरवरी 20 -- लखनऊ विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज में साइबर सुरक्षा जागरूकता: डिजिटल दुनिया में डेटा की सुरक्षा विषय पर कार्यशाला हुई। मुख्य वक्ता अपर पुलिस महानिदेशक जीके गोस्वामी ने छात्रों को साइबर सुरक्षा, साइबरस्पेस, भेद्यता बिंदु, डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण अधिनियम (डीपी डीपी अधिनियम), आईटी अधिनियम 2000, डिजिटल गिरफ्तारी के बारे में बताया। विशिष्ट वक्ता गिरजेश राय ने यूपीआई धोखाधड़ी, वेबसाइट क्लोनिंग, एप्लिकेशन क्लोनिंग, व्यक्तिगत विवरण समझौता और रोकथाम के बारे में बताया। कार्यक्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रबंधन छात्रों, शोधकर्ताओं व शिक्षाविदों ने भाग लिया। संचालन डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव ने किया। आईएमएस एचोडी प्रो. विनीता काचर समेत कई अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...