लखनऊ, मार्च 4 -- - विषम सेमेस्टर परीक्षा-2020 के तहत जारी हुए नतीजे लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में कई पाठ्यक्रमों के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। एलयू में विषम सेमेस्टर परीक्षा-2023 के तहत स्नातक और परास्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। इसमें बीजेएमसी एनईपी, एमकॉम सीबीसीएस एप्लाइड इक्नॉमिक्स के प्रथम सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित किया गया है। एमए हिन्दी, भूगोल, एआईएच प्रथम सेमेस्टर और एमए रक्षा अध्ययन तृतीय सेमेस्टर का भी परिणाम घोषित किया गया है। इसी तरह एलएलबी पांच वर्षीय 2017, 2018 और 2019 के सातवें व पांचवे सेमेस्टर के रिजल्ट घोषित कर दिए गए है। प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव का कहना है कि परीक्षार्थी एलयू की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं। कोई समस...