लखनऊ, मई 24 -- लखनऊ विश्वविद्यालय ने ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। विश्वविद्यालय में दो जून से 12 जुलाई तक अवकाश रहेगा। कुलसचिव विद्यानन्द त्रिपाठी ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश में विश्वविद्यालय के समस्त कार्यालय यथावत खुले रहेंगे और सभी परीक्षाएं पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार होंगी। इस अवधि में जो शिक्षक परीक्षा-प्रवेश कार्य के दौरान ड्यूटी करेंगे, उन्हें प्रतिकर अवकाश विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...