लखनऊ, सितम्बर 19 -- लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2025-26 प्रवेश प्रक्रिया के तहत खेल कोटे के जरिए सीधे प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों ने चार सितंबर तक आवेदन किया था। इसके मद्देनजर 24 सितंबर को दोपहर दो बजे क्रीड़ा परिषद की बैठक रखी गई है। परिषद के महासचिव प्रोफेसर अजय कुमार आर्या ने पत्र जारी कर दिया है। उनका कहना है कि 24 सितंबर को ही सभी आवेदकों को दोपहर 1:30 बजे तक अपनी हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक समेत खेल प्रमाण पत्र लेकर उपस्थित होना होगा, जिससे उनके प्रवेश को अंतिम रूप दिया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...