लखनऊ, जून 4 -- लखनऊ, संवाददाता लखनऊ विश्वविद्यालय में दो छात्रों को फार्मेसी संकाय के कई छात्रों ने पीटकर लहूलुहान कर दिया। इसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। मारपीट करने वाले इन छात्रों पर परिसर के बाहर वसूली करने का आरोप है। वसूली के विरोध में इन्होंने छात्रों की पिटाई कर दी। नवीन परिसर के अपर कुलानुशासक ने छह छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इन्हें दो दिनों में मुख्य कुलानुशासक कार्यालय में लिखित स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है। ऐसा न करने पर इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। जिन छात्रों को नोटिस जारी किया गया है उसमें सक्षम पटेल, रामकुमार, अनमोल, गणेश प्रसाद, रविंद प्रसाद मौर्य, आदित्य कुमार यादव शामिल हैं। ये सभी फार्मेसी के छात्र हैं। इन पर गारपीट, अवैध वसूली, गा...