लखनऊ, सितम्बर 2 -- लखनऊ विश्वविद्यालय में 1976-78 बैच में बीएससी उत्तीर्ण करने वाले सी-4 सेक्शन ने अपने साथियों और सहपाठियों के साथ पुनर्मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। गोल्फ क्लब में हर्षोल्लास के साथ डॉ. असीम टिक्कू, डॉ. विद्याभूषण पाठक, डॉ. अशोक पांडेय, अजय शंकर शुक्ल, अश्वनी कुमार, देव प्रताप सिंह समेत कई अन्य ने पुरानी गौरवशाली परम्परा और पुरानी यादों को आपस में साझा किया। इस अवसर पर सभी ने यह भी संकल्प लिया कि वह अगले वर्ष 2026 में भी अपना पुनर्मिलन कार्यक्रम मनाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...