लखनऊ, मार्च 11 -- गुजरात के पारुल विश्वविद्यालय में दो रजत पदक जीतकर इतिहास रचा लखनऊ, संवाददाता। एलयू वुडबॉल टीम ने गुजरात के पारुल विश्वविद्यालय में आयोजित अखिल भारतीय वुड बॉल पुरुष एवं महिला अंतर विश्वविद्यालय चैंपियनशिप में दो रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। इसका आयोजन सात से 10 मार्च तक ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ यूनिवर्सिटी की ओर से हुआ। एलयू क्रीड़ा परिषद के महासचिव प्रो. अजय कुमार आर्य ने बताया कि एलयू वुड बॉल की टीम पहली बार चैंपियनशिप में भाग लिया। टूर्नामेंट के डबल इवेंट गेम में राकेश शर्मा और सुखदेव गूर्जर ने रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया। प्रोफेसर आर्या का कहना है कि इस वुड बॉल चैंपियनशिप में कुल 46 विश्वविद्यालय की टीमों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें लखनऊ विश्वविद्यालय को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। एलयू की 11 सदस्यीय वुड बॉल टीम के कप्...