लखनऊ, नवम्बर 24 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय एथलेटिक संघ ने लॉन टेनिस पुरुष व महिला टीमों के चयन के लिए ट्रायल की घोषणा की गई है। यह टीमें उत्तर क्षेत्र या अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिता 2025-26 में भाग लेंगी। एलयूएए लॉन टेनिस क्लब के अध्यक्ष डॉ. श्याम किशोर ने बताया कि खुन खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज में 28 नवंबर के सुबह 10 बजे से ट्रायल शुरू होंगे। इसके लिए प्रतिभागियों को 27 नवंबर की शाम पांच बजे तक विवि के पवेलियन ग्राउंड स्थित एथलेटिक संघ कार्यालय में पंजीकरण कराना अनिवार्य है। पंजीकरण के समय दो पासपोर्ट साइज फोटो, चालू सत्र की यूजी या पीजी फीस रसीद (मूल), हाईस्कूल प्रमाणपत्र, इंटरमीडिएट अंकपत्र एवं स्नातक अंकपत्र प्रस्तुत करने होंगे। पंजीकरण फॉर्म संबंधित कॉलेज के प्राचार्य की ओर से सत्यापित होना चाहिए। अंतिम ...