वाराणसी, सितम्बर 24 -- शिवपुर। पांच साल में रुपए दोगुना करने का लालच देकर करोड़ों की ठगी करने वाली एलयूसीसी द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडीट थ्रिफ्ट कोआपरेटिव सोसाइटी के खिलाफ शिवपुर थाने में भी केस दर्ज किया गया है। इसके पहले इस सोसाइटी के खिलाफ सिगरा, कैंट थाने में दर्जन भर केस दर्ज हैं। हरहुआ निवासी रवींद्र श्रीवास्तव ने तहरीर में बताया कि वाराणसी में एक सेमिनार के दौरान उरई निवासी शबाब हुसैन से उनकी मुलाकात हुई। उसने बताया कि वह एक सोसाइटी से जुड़ा है। झांसा दिया कि यदि आप एजेंट बनकर लोगों को जोड़ते हैं तो आपको भी फायदा होगा। आरोपी शबाब हुसैन ने रवींद्र को सोसाइटी का एजेंट बनाया। भोजूबीर में एक कलेक्शन सेंटर खोलकर वहां की जिम्मेदारी दी। वहां आने वाले कई लोगों के करीब डेढ़ करोड़ रुपये जमा कराए। दो-तीन साल तो ठीक रहा लेकिन साल 2024 में ...