हल्द्वानी, सितम्बर 24 -- लालकुआं। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में बुधवार को नामांकन दाखिल किए। जांच के बाद वैध प्रत्याशियों की अंतिम सूची 26 सितम्बर को जारी होगी। प्राचार्य डॉ. सीमा श्रीवास्तव व चुनाव अधिकारी डॉ. अनीता सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद पर योगेश कुमार व दीपक, सचिव पद पर अक्षय कुमार व यशपाल, छात्रा उपाध्यक्ष पद पर पूनम व ईशा उप्रेती, संयुक्त सचिव पद पर सागर कुमार व गौरव बोरा व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर नितिन बमेटा व प्रतिभा दानू ने नामांकन दाखिल किया है। वहीं उपाध्यक्ष पद पर संजना पांडे, कोषाध्यक्ष पद पर कमलचन्द्र पांडे, संवर्ग प्रतिनिधि (विज्ञान संकाय) पर गोपाल भट्ट, वाणिज्य संकाय से सुरेश सगार व सांस्कृतिक सचिव पद पर मनीष कुमार ने ही नामांकन दाखिल किया है। इनका निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा ...