हल्द्वानी, सितम्बर 19 -- लालकुआं। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सेवा सप्ताह के अवसर पर शुक्रवार को रक्तदान शिविर लगा। शिविर की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो डॉ. सीमा श्रीवास्तव ने की, जबकि संयोजन की जिम्मेदारी डॉ. हेम चन्द्र पांडे, डॉ. भारत सिंह डोबाल और डॉ. संजय कांडपाल ने निभाई। सह संयोजक के रूप में यूथ रेडक्रॉस, रोवर-रेंजर, राष्ट्रीय सेवा योजना, मतदाता जागरूकता प्रकोष्ठ, नशा उन्मूलन प्रकोष्ठ, ईको क्लब एवं पूर्व छात्र संगठन पदाधिकारी शामिल रहे। शिविर में 18 यूनिट रक्तदान किया गया, वहीं 170 से अधिक छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने ई-रक्तकोष में पंजीकरण कराया। बेस अस्पताल हल्द्वानी के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. राशि भटनागर के सहयोग से हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ. गीता तिवारी पांडे और डॉ. मंजू जोशी ने संयुक्त र...