जमशेदपुर, सितम्बर 16 -- लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल (एलबीएसएम) कॉलेज में 18 सितंबर को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। इसमें सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अधिकतम उम्र 23 वर्ष निर्धारित है। इसमें कॉलेज के वैसे छात्र भी सम्मिलित हो सकते हैं जिन्होंने बीच में अपनी परीक्षाएं छोड़ दी है। प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार झा ने बताया कि बहाली की यह प्रक्रिया टाटा मोटर्स की ओर से पूरी की जाएगी। इसके लिए लिखित और मौखिक परीक्षा का आयोजन कॉलेज में ही एक साथ किया जाएगा। चयनित विद्यार्थियों को योग्यता के अनुरूप डिप्लोमा-आईटीआई भी कराया जाएगा। तत्काल प्रशिक्षण के क्रम में उन्हें 12500 रुपये का भुगतान किया जाएगा तथा कैंटीन समेत बीमा आदि का लाभ प्रदान किया जयेगा। उसमें वह सभी छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं जिन्होंने आर्ट्स ,साइंस या कॉमर्स विषय ...