जमशेदपुर, अक्टूबर 13 -- जमशेदपुर। करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में मंगलवार को जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा। इसमें न सिर्फ कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र बल्कि अन्य छात्र भी भाग ले सकेंगे। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक झा ने बताया कि एलबीएसएम कॉलेज के 45 छात्रों को हाल ही में नौकरी मिली है। कॉलेज की व्यवस्था को बेहतर और दुरुस्त करने की दिशा में लगातार प्रयास जारी हैं। रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए समय-समय पर जॉब फेयर का आयोजन किया जाता है। इस बार भी मंगलवार को कॉलेज परिसर में जॉब फेयर लगाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...