कानपुर, जनवरी 29 -- कानपुर वरिष्ठ संवाददाता बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तैयारियां देखने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) ने गुरुवार को लल्लू प्रसाद इंटर कॉलेज और एबी विद्यालय इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। एलपी में प्रयोगशालाएं बंद मिलीं और चाबियां भी नदारद थीं। एबी विद्यालय में भौतिक विज्ञान की लैब में उपकरणों पर धूल मिली। इसके लिए प्रधानाचार्यों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाएं दो फरवरी से शुरू हो रही हैं। डीआईओएस ने एलपी इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य से प्रैक्टिकल लैब दिखाने को कहा। प्रधानाचार्य ने बताया कि शिक्षक प्रैक्टिकल लेने बाहर गए हैं। लैब की चाबियां शिक्षकों को पास हैं। डीआईओएस एक भी लैब नहीं देख सके। डीआईओएस ने कक्षा 12 का उपस्थिति रजिस्टर देखा तो इसमें 06 जनवरी से उप...