जहानाबाद, जुलाई 20 -- मेहन्दीया, एक संवाददाता। प्रखण्ड स्थित सोन नहर का एलपी चैनल तटबंध टूट गया है, जिससे सिंचाई का कार्य प्रभावित हो रहा है। गौरतलब हो कि मुख्य सोन नहर बेलसार लख से एक एलपी चैनल निकला है जो बेलसार, कोनीकोटी, बोध बिगहा, नई बाजार, मेहंदीया, मंडेला सहित दर्जनों ग्रामों की हजारो एकड़ भूमि की सिंचाई का काम करता है। फिलहाल यह चैनल नई बाजार के समीप टूट गया है, जिससे किसान काफी परेशान हैं। किसानों ने बताया कि इससे दो तरह की परेशानी हो रही है। एक तो जहां पानी जा रहा है वहां का एरिया जलमग्न हो गया है और दुसरे जगह सुखाड़ हो गया है। ऐसे स्थिति में धान रोपना संभव नहीं है। जहां पानी जा रहा है वहां रोप हुए धान भी बर्बाद हो रहे हैं। इन जगहों में अभी तक मात्र 20% लोगों ने ही कृषि कार्य को संपन्न किया है। एलपी चैनल पूर्व में भी कई जगहों से ट...