सहारनपुर, अगस्त 13 -- थाना गागलहेड़ी क्षेत्र में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया, जब एलपीजी सिलेंडरों से भरा ट्रक सड़क किनारे पलट गया। ट्रक करनाल से देहरादून जा रहा था। कैलाशपुर के पास अचानक सड़क पर एक नीलगाय आ गई। चालक अमित कुमार ने उसे बचाने के प्रयास में अचानक ब्रेक लगाकर ट्रक मोड़ दी, जिससे वह अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में बड़ी संख्या में घरेलू गैस सिलेंडर लदे हुए थे। हादसे के बाद सिलेंडर सड़क किनारे बिखर गए। सौभाग्य से रिसाव या विस्फोट नहीं हुआ। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर यातायात स्थिति नियंत्रित की, वहीं फायर ब्रिगेड टीम ने सभी सिलेंडरों की जांच कर सुरक्षा सुनिश्चित की। चालक अमित कुमार को हल्की चोटें आई हैं, जबकि कोई जनहानि नहीं हुई। घटना के बाद क्षेत्र में ...