मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पारादीप-हल्दिया-बरौनी-मोतिहारी एलपीजी पाइपलाइन के मुजफ्फरपुर कार्यालय की ओर से मंगलवार को मॉकड्रिल किया गया। मधौल बाइपास के मधुबनी गांव में बाइपास किनारे मॉकड्रिल हुआ। इसमें गैस रिसाव के दौरान स्थानीय लोग क्या करें, इसकी जानकारी दी गयी। बताया गया कि गैस रिसाव की स्थिति में पाइपलाइन के कॉल सेंटर को सूचना देनी चाहिए। इससे अनुरक्षण दल व सहायक दल मौके पर पहुंच रिसाव को नियंत्रित कर बड़े हादसे को तत्काल रोकेगी। मॉक ड्रिल में ग्रामीण के समक्ष आइओसीएल की टीम ने इसे करके भी दिखाया। इस कार्यक्रम में अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) मुख्य अतिथि थे। पारादीप-हल्दिया-बरौनी-मोतीहारी एलपीजी पाइपलाइन के प्रभारी वरिष्ठ प्रचालन प्रबंधक अद्रित भट्टाचार्जी ने कहा कि मॉक-ड्रिल ह...