फिरोजाबाद, नवम्बर 23 -- टूंडला में मथुरा रिफाइनरी का एलपीजी गैस से भरा ट्रक नगर के आगरा मार्ग पर बन्ना कट के निकट बने नाले में पलट गया। जिससे बड़ी घटना होने से बच गई। मथुरा रिफायनरी से एक एलपीजी को भरकर एक ट्रक नेपाल के लिए रवाना हुआ। जैसे ही यह ट्रक नगर के आगरा मार्ग पर बन्ना कट पर पहुंचा वैसे ही पास के नाले में घुसकर पलट गया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अंजीश कुमार के साथ थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि ट्रक के चालक व परिचालक ने कूदकर अपनी जान बचा ली। चालक राम खिलवान पुत्र मिश्रीलाल निवासी काजी कमालपुर थाना इमलिया सुल्तानपुर जिला सीतापुर ने बताया कि रिफाइनरी मथुरा से एलपीजी गैस से भरा ट्रक वह नेपाल लेकर जा रहा था, तभी बन्ना कट आगरा रोड पर पलट गया। जिससे गनीमत रही कि किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई। यदि किसी ...