लोहरदगा, फरवरी 28 -- लोहरदगा, संवाददाता। बीएस कॉलेज लोहरदगा के निकट स्थित राज्य स्तरीय स्टेडियम में पांच मार्च से शुरू होने वाले स्व शिव प्रसाद साहू मेमोरियल टी 20 क्रिकेट कप के आयोजन को लेकर एसोसिएशन के सचिव आलोक राय की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। जिसमें कार्यक्रम के पूर्व व कार्यक्रम के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की पूर्व तैयारी पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से आयोजन में अधिक से अधिक लोगों के शामिल होने को लेकर निमंत्रण कार्ड वितरण करने पर संबंधित लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस आयोजन में ग्रामीण क्षेत्र से भी खेल प्रेमियों की बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर प्रचार-प्रसार को लेकर जोर दिया गया। गांव से लेकर शहर तक किए जाने की बात कही गई। वहीं स्टेडियम को चारों ओर से झंडा से सजाने की बात कही गई। बाहर से आ रहे खिलाड़ियों को...