नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट में सत्र 2026-27 में होने वाली इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नए सत्र में कोटा सहित देशभर के सभी केन्द्रों पर प्रवेश के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा ए-सेट 21 दिसम्बर को होगी। यह परीक्षा देशभर में निर्धारित केन्द्रों पर आयोजित होगी। इससे छात्र एलन की फीस में 90 प्रतिशत तक स्कॉरलशिप प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन www.allen.in पर किया जा सकता है। अगला नेशनल एसेट 4 जनवरी को होगा। जो छात्र एसेट में शामिल होकर प्रवेश लेते हैं, उन्हें छात्रवृत्ति के साथ रियायती फीस पर प्रवेश का मौका मिलेगा। जेईई और नीट के बैच आगामी महीनों में शुरू होने जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...