प्रयागराज, मई 20 -- एलनगंज में अंडरपास के पास सड़क में दरार अब खतरनाक हो रही है। दरार का दायरा तेजी से बढ़ रहा है। साथ ही सड़क धंस रही है। सड़क की स्थिति देखकर इसपर आवागमन करने वाले घबराए हुए हैं। प्रयाग स्टेशन से अंडरपास होकर जाने वाली रामप्रिया रोड पर पिछले शुक्रवार को दरार 60 मीटर तक सीमित थी। पांच दिन में दरार 100 मीटर तक फैल गई है। प्रयाग स्टेशन की ओर अंडरपास के पास सबसे पहले दरार पड़ी थी। दरार पड़ने के साथ सड़क धंसने लगी। पांच दिन में सड़क एक फीट तक धंस गई है। लोगों का कहना है कि समय से सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो दरार वाला पूरा हिस्सा धंस जाएगा। मार्ग से नियमित आवागमन करने वाले सड़क की हालत देख भयभीत हैं। इस मार्ग से नियमित आवाजाही करने वाले रोहित ने बताया कि डर लगना स्वभाविक है। सड़क की हालत देखन के बाद लगता है मानों भूकंप आया हो...