काशीपुर, सितम्बर 29 -- काशीपुर संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में आयोजित सेवा, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य पखवाड़े के तहत राजकीय एलडी भट्ट चिकित्सालय में सोमवार को स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इसका उद्घाटन मेयर दीपक बाली ने किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ नारी से ही स्वस्थ परिवार और स्वस्थ परिवार से स्वस्थ एवं सशक्त समाज का निर्माण होता है। यदि नारी स्वस्थ है, तो समाज और राष्ट्र भी स्वस्थ बनते हैं। शिविर में बड़ी संख्या में स्त्री और पुरुषों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया और निशुल्क दवाइयों का लाभ लिया। यहां सीएमओ डॉ.केके अग्रवाल, एसीएमओ डॉ. डीपी सिंह, सीएमएस डॉ.संदीप दीक्षित, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अमरजीत सिंह साहनी, डॉ.गीतांजलि, डॉ.वरुण भारद्वाज रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...