जमशेदपुर, दिसम्बर 8 -- जमशेदपुर। टाटा स्टील के एलडी टू जेडीसी की ओर से एलडी टू विभाग में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन टीएमएच के चीफ मेडिकल सपोर्ट सर्विसेज डॉ. ममता रथ, विभागीय चीफ हितेश साह एवं जेडीसी चेयरमैन आरके झा ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में 165 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। कमेटी मेंबर गुंजन वर्मा ने डॉ. ममता रथ,जबिक चीफ ने अन्य का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने रक्तदान के महत्व, इसकी उपयोगिता, रकदाताओं को होनेवाले फायदे के विषय में जानकारी दी। संचालन आरके झा एवं धन्यवाद ज्ञापन युनियन के कोषाध्यक्ष आमोद दुबे ने किया। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में कमेटी मेंबर गुरुशरण सिंह, राहुल श्रीवास्तव, मंगल महतो, अनिल झा, एसके पांडे, एचआर मैनेजर आकांश्रा प्रिया, कुलदीप सिंह, आफिस कर्मचारी पी पी त्रिवेदी,ब्रजेश दास, मयुरी सिं...