लखनऊ, नवम्बर 2 -- एक ही पटल पर होगी रजिस्ट्री की कार्यवाही आज से 15 नवम्बर तक लगेगा शिविर लखनऊ। प्रमुख संवाददाता एलडीए की विभिन्न आवासीय व व्यावसायिक सम्पत्तियों की रजिस्ट्री के लिए 03 नवम्बर से प्राधिकरण भवन में 13 दिवसीय विशेष निबंधन शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के पहले 10 दिनों में एलडीए के सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी रजिस्ट्री के दस्तावेज तैयार करेंगे। वहीं, अंतिम तीन दिनों में निबंधन विभाग के अधिकारी कैम्प में उपस्थित होकर रजिस्ट्री की कार्यवाही सुनिश्चित कराएंगे। एलडीए के सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर विभिन्न आवासीय एवं व्यावसायिक सम्पत्तियों का आवंटन किया गया है। इनमें कई सम्पत्तियों की रजिस्ट्री अभी नहीं हो पायी है। इसके दृष्टिगत प्राधिकरण व निबंधन विभाग के परस्पर सहयोग से विशेष निबंधन शिविर आयो...