लखनऊ, नवम्बर 28 -- सभी राष्ट्रीयकृत एवं अधिसूचित बैंकों की टीम रहेगी उपस्थित मौके पर एनओसी और प्रतिस्पर्धात्मक ब्याज दरों पर मिलेगा लोन लखनऊ। प्रमुख संवाददाता एलडीए आम लोगों की सुविधा के लिए लोन मेला लगाने जा रहा है। यह लोन मेला एक दिसम्बर को गोमती नगर स्थित प्राधिकरण कार्यालय में लगाया जाएगा। जहां सभी राष्ट्रीयकृत एवं अधिसूचित बैंकों की टीम उपस्थित रहेगी। आवंटियों को मौके पर ही एनओसी और प्रतिस्पर्धात्मक ब्याज दरों पर लोन की सुविधा मिलेगी। एलडीए के वित्त नियंत्रक दीपक सिंह ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर विभिन्न आवासीय एवं व्यावसायिक सम्पत्तियों का आवंटन किया गया है। इनमें से कई आवंटी सही जानकारी के आभाव व बैंक से लोन न मिलने के कारण सम्पत्ति का पूरा भुगतान नहीं कर रहे हैं। ऐसी परिस्थितियों में आवंटियों पर अतिरिक्त ब्याज का बोझ तो...